डिस्कॉम कंपनियों की बिजली सब्सिडी का होगा विशेष ऑडिट, एलजी सक्सेना ने डीईआरसी को दिया आदेश

Share this post

2016-17 से 2021-22 के दौरान डिस्कॉम को जारी की गई सब्सिडी का विशेष ऑडिट करवाने के दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) को निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली सरकार की तरफ से डिस्कॉम कंपनियों को जारी बिजली सब्सिडी (भुगतान) का विशेष ऑडिट किया जाएगा। 2016-17 से 2021-22 के दौरान डिस्कॉम को जारी की गई सब्सिडी का विशेष ऑडिट करवाने के दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) को निर्देश दिए गए हैं। ऑडिट कैग के पैनलबद्ध बाहरी लेखा परीक्षकों से करवाने के निर्देश दिए गए हैं। एलजी ने व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए ऑडिट करवाने का डीईआरसी को निर्देश दिया है। कुशल और पारदर्शी तरीके अपनाने को कहा गया है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लाभार्थियों तक सब्सिडी का लाभ पहुंच सके। विद्युत अधिनियम की धारा 108 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव ने आदेश जारी किया है। डीईआरसी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काॅम) का विशेष लेखा परीक्षा करेगा। वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2021-22 के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से जारी बिजली सब्सिडी के संबंध में सीएजी(कैग) पैनलबद्ध बाहरी लेखा परीक्षक से ऑडिट करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Akanksha Dixit
Author: Akanksha Dixit

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live