नीतीश ने कराई गणना, बोले- जनगणना में दिल्ली से देर, हमें देख दूसरे राज्य भी कराएंगे

Share this post

जातीय गणना के दूसरे चरण की शुरूआत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर स्थित अपने घर जाकर परिवार के साथ मिलकर गणना करवाई। जातीय गणना के दूसरे चरण की शुरूआत हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर स्थित अपने घर जाकर परिवार के साथ मिलकर गणना करवाई। मीडिया से बातचीत करने हुए उन्होंने कहा कि साफ तौर पर कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट पब्लिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि किस जाति की आर्थिक स्थिति पता नहीं है। स्पष्ट नहीं है आर्थिक स्थिति खराब है तो उनकी स्थिति बेहतर हो इसके लिए रिपोर्ट को सामने लाया जाएगा। दो बार विधान सभा, विधान परिषद से भेजे। दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री जी से भी मिले। उनको भी कहा कि बाद में हम लोगों खबर आया कि हमलोग तो नहीं करेंगे। आपको आज आपको जाति के आधार पर जानकारी लेना है तो आप अपनी जानकारी लीजिए तो हम लोगों ने सारी पार्टी के साथ बैठकर क्या किया। सारे पार्टी के लोगों जनगणना तो केंद्र सरकार की काम है हम गिनती कर लेंगे। दूसरे राज्य वाले भी अब देखने देखना चाहते हैं। आप जरा सोच लीजिए कि सबकी ट्रेनिंग कराई है कि एक-एक जानकारी लीजिए। बढ़िया ढंग से कीजिएगा तो बाकी लोग भी देखना चाहेंगे और ज्यादातर राज्य कराने के लिए तैयार हो रहे हैं। यह मांग हम लोग बहुत पहले से कर रहे थे, पार्लियामेंट में भी यह सब बात करते रहते थे।

Akanksha Dixit
Author: Akanksha Dixit

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live