तस्वीरों में इंदौर मंदिर हादसा, अपनों को खून में लथपथ देख बिलख पड़े लोग, अब तक 13 लोगों की मौत

Share this post

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रामनवमी पर बड़ा हादसा होने से 50 लोगों की जान खतरे में आ गई। ये सभी लोग राम नवमी पर शहर के पटेल नगर में मौजूद श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे। कन्या पूजन के दौरान मंदिर में स्थित बावड़ी की छत अचानक धंस गई, जिससे 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए। हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि जहां पर बावड़ी का निर्माण हुआ था, उसके पास ही कमरा भाजपा के एक पार्षद का कार्यालय है। करीब डेढ़ साल पहले आप-पास के रहवासियों ने नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को लिखित शिकायत दी थी।

Akanksha Dixit
Author: Akanksha Dixit

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live