महबूबा ने सुनक को लेकर उठाया अल्‍पसंख्‍यक मुद्दा, कलाम-जाकिर हुसैन का जिक्र कर कुमार विश्‍वास बोले- सही बात बुआ

Share this post

रविशंकर प्रसाद ने भी महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘मुफ्ती जी, क्या आप जम्मू-कश्मीर में एक अल्पसंख्यक को राज्य के CM के रूप में स्वीकार करेंगी? कृपया साफ उत्तर दें।’
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने को लेकर भारत सरकार पर तंज कसा। इस पर कवि कुमार विश्वास ने उनकी चुटकी लेते हुए पलटवार किया। दरअसल, सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर मुफ्ती ने खुशी तो जाहिर की लेकिन लगे हाथ तंज भी कस डाला।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा, ‘ब्रिटेन में पहली बार भारतीय मूल के व्यक्ति का प्रधानमंत्री बनना गर्व का क्षण है। आज जब पूरा भारत इसका जश्न मना रहा है तो यह याद रखना अच्छा होगा कि यूके ने एक जातीय अल्पसंख्यक सदस्य को अपने प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया है। हम अभी भी एनआरसी और सीएए जैसे विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण कानूनों से बंधे हुए हैं।’ इसके जवाब में कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘सही बात है बुआ, भारत ने तो डॉ जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. कलाम साहब जैसे ढेर सारे अल्पसंख्यक भारतीयों के नेतृत्व में खूब प्रगति की है। अब आपको भी जम्मू कश्मीर में जबरन अल्पसंख्यक बनाए गए धर्म का मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास प्रारंभ करने चाहिए।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने भी महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर टिप्पणी करने वाला महबूबा मुफ्ती का ट्वीट देखा। मुफ्ती जी, क्या आप जम्मू-कश्मीर में एक अल्पसंख्यक को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करेंगी? कृपया साफ ढंग से उत्तर दें।’
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, ‘ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम चुने जाने के बाद कुछ नेता बहुसंख्यकवाद के खिलाफ बहुत सक्रिय हो गए हैं। उन्हें एपीजे अब्दुल कलाम की असाधारण प्रेसिडेंसी, 10 वर्षों तक पीएम रहने वाले मनमोहन सिंह के बारे में संजीदगी से याद दिला रहा हूं। साथ ही एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू अब हमारी राष्ट्रपति हैं।’ गौरतलब है कि सुनक 210 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं और अब वह लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने वाले हैं। 10 डाउनिंग स्ट्रीट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास-सह-कार्यालय है। दरअसल, सुनक भारत के दामाद हैं। इसलिए उनकी सफलता पर भारतीयों की ओर से खूब रिएक्शन आ रहे हैं। लोगों ने खुशी का इजहार किया है।

Report- Akanksha Dixit.

Akanksha Dixit
Author: Akanksha Dixit

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live