आरजेडी सम्मेलन में मुलायम सिंह के निधन से शोक, लालू, तेजस्वी ने फोटो पर फूल चढ़ाया

Share this post

सोमवार को आयोजित राजद सम्मलेन में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई। राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव ने फोटो पर फूल चढ़ाकर मुलायम सिंह यादव को याद किया। RJD के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। सोमवार की सुबह 8 बजे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर देश के वरिष्ठ राजनेता शोक प्रकट कर रहे हैं। राजद के राष्ट्रिय अधिवेशन में लालू यादव और तेजस्वी यादव ने मुलायम सिंह यादव के फोटो पर फूल चढ़ाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित राजद के राष्ट्रीय सम्मलेन में मुलायम सिंह यादव के फोटो पर फूल चढ़ाकर मौन व्रत धारण किया गया। लालू यादव और तेजस्वी यादव ने शोक प्रकट किया। राजद के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनके निधन से सामाजिक एवम राजनीतिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति हुई है। ट्विटर पर शोक प्रकट करते हुए लालू यादव ने लिखा कि समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से वो मर्माहत हैं। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा। उनकी यादें जुड़ी रहेगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि। सोमवार सुबह मीडिया से बात करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव देश के सबसे सीनियर नेता थे। तेजस्वी ने कहा कि देश की जमीनी हकीकत से जुड़े नेता के रूप में पूरा देश उन्हें याद रखेगा। तेजस्वी ने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह जी को पूरा देश नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। श्रद्धांजलि देते हुए तेजस्वी और लालू यादव की आंखें नम दिखीं। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और तीन बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह 8 बजे निधन हो गया।। पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8 बजे के करीब अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्‍न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।

Report- Akanksha Dixit.

Akanksha Dixit
Author: Akanksha Dixit

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live