सुल्तानपुर में ट्रक चालक ने वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ की टीम को रौंदा, सिपाही और चालक की मौत

Share this post

सुल्तानपुर में वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ की टीम को ट्रक चालक ने रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसमें एक चालक और दूसरा सिपाही है।
एआरटीओ की टीम मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई। कादीपुर सुल्तानपुर मार्ग पर एक बेकाबू ट्रक ने एआरटीओ की टीम को रौंद दिया। हादसे में सड़क के किनारे खड़े एआरटीओ के एक सिपाही और चालक की मौत हो गई। एआरटीओ प्रवर्तन राकेश कुमार वर्मा ने मंगलवार की सुबह कादीपुर-सुल्तानपुर मार्ग स्थित गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित उघरपुर चौराहे के निकट वाहनों की चेकिंग लगा रखी थी तभी एक ट्रक चालक ने प्रवर्तन दल को रौंद दिया। हादसे में टीम के चालक अब्दुल मोबीन खान व सिपाही अरुण सिंह की मौत हो गई। टीम के अन्य सदस्यों ने इस घटना की सूचना गोसाईगंज पुलिस को दी। आनन फानन एसओ सन्दीप राय व उप निरीक्षण सीताराम यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। उधर, कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया।

Report- Akanksha Dixit.

uv24news
Author: uv24news

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live