ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिरी, मलबे में दबे बच्चे, मची चीख-पुकार

Share this post

ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूल की दीवार गिर गई, जिसके नीचे बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। 
एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार की सुबह ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से प्राथमिक विद्यालय की दीवार गिर गई। ट्रैक्टर स्कूल परिसर में घुस गया। घटना के बाद बच्चों की क्लास शुरू ही हुई थी। दीवार के मलबे की चपेट में आकर विद्यालय के पांच छात्र घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया। 
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जिरसमी की है। बुधवार की सुबह गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्लास शुरू ही हुई थी, तभी ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूल की दीवार गिर गई। मलबे के नीचे बच्चे दब गए। घटना से स्कूल में चीख-पुकार मच गई। चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दीवार का मलबा हटाकर बच्चों को निकाला और आनन-फानन घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

Report- Akanksha Dixit.

uv24news
Author: uv24news

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live